अमेठी, जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय महिला आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार जनपद में महिलाओं के लाभार्थ एक दिवसीय विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन दिनांक 23 जुलाई 2021 को पूर्वान्ह 11:00 बजे विकास भवन के सभागार में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उक्त विधिक जागरूकता शिविर में घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम-2005, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न, दहेज उत्पीड़न, कन्या भ्रूण हत्या, मानव तस्करी, भारत में महिलाओं के संपत्ति और भरण-पोषण अधिकार, यौन शोषण, माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिक भरण पोषण एवं कल्याण अधिनियम 2007 एवं साइबर क्राइम विषय पर महिलाओं को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विधिक जागरूकता कार्यक्रम में मा0 राज्य महिला आयोग की सदस्या श्रीमती अनीता सचान प्रतिभाग करेंगी।