प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र पर विश्व स्वास्थ संगठन द्वारा कार्यशाला का आयोजन

उत्तर प्रदेश गोरखपुर

ब्यूरो रिपोर्ट- हरेन्द्र यादव


प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र कौड़ीराम में विश्व स्वास्थ संगठन द्वारा एक कार्यशाला आयोजित की गई । जिसमें गोरखपुर की सर्विलांस मेडिकल ऑफिसर डा0 ज्योलसना नायर ने खसरा , रूबेला , पोलियों, गलाघोटु, काली खासी , नवजात टीटनेस आदि रोगों के कारण, टिकाकरण , बचाव, और संक्रामक रोगों को गांव , क्षेत्र से शुरूआती समय में ही खोजने के बारे मे विस्तृत जानकारी दी । इस अवसर पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 संतोष कुमार वर्मा , ऑनरेरी डा0 विनय श्रीवास्तव , रवि प्रकाश राय , बलिराम प्रसाद , सुरेश कुमार साहनी, एच पी सिंह , अजीत कुमार सिंह,डब्लू एच ओ मानितर राकेश कुमार यादव , हर्ष सिंह , उमेश कुमार वर्मा , आशा राय , मंजू राय , प्रेमबाला राय , शशि मिश्रा , प्रीती चौधरी , पूजा साहनी , बन्दना चौधरी , निधि सहित ए एन एम, सी एच ओ सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे ।