तहसील संवाददाता- नरसिंह यादव, बांसगांव, गोरखपुर
गगहा क्षेत्र के असवनपार स्थित बांध पर लोक निर्माण विभाग द्वारा सीसी रोड में घटिया निर्माण करने पर एंटी करप्शन कोर ऑफ इंडिया प्रदेश महासचिव के बालेंद्र प्रसाद ओझा ने आईजीआरएस के माध्यम से मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर घटिया सीसी रोड निर्माण कार्य की जांच कराने की मांग की है।
विकासखंड गगहा असवनपार स्थित बांध पर लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड द्वारा चार दिन में करीब तीन सौ मीटर सीसी रोड का निर्माण किया गया है। एंटी करप्शन कोर के प्रदेश महासचिव बालेंद्र प्रसाद ओझा ने मुख्यमंत्री पोर्टल और प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग लखनऊ को भेजे शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि सीसी रोड निर्माण में अवर अभियंता कमलेश गुप्ता ने भारी धांधली की है। प्रथम लेवल पर एक,डेढ़, तीन. क्रमशः सीमेंट बालू गिट्टी से बनना चाहिए लेकीन एक, तीन,चार,के अनुपात से सीसी रोड का निर्माण किया गया है। घटिया किस्म का बालू,और गिट्टी से सीसी रोड का निर्माण करवाया गया है जो की अल्प समय में ही उखड़ जाने की संभावना है और शासन के धन की बर्बादी व ग्रामीणों को सीसी निर्माण का कोई लाभ नहीं मिलेगा। बालेंद्र प्रसाद ओझा ने शिकायत में मुख्यमंत्री के पोर्टल पर करके तकनीकी जांच कराने व जांच पूर्व भुगतान न करने की मांग की है।वहीं पीडब्ल्यूडी के जेई कमलेश गुप्ता का कहना है कि मैंने मानक के अनुसार कार्य कराया है। उनका आरोप निराधार है। जांच करा लें।