कंपाइन चालक के वाइक हटाने को कहने से नाराज़ वाइक सवार ने जमकर चलाया ईंट पत्थर

उत्तर प्रदेश गोरखपुर

तहसील संवाददाता- नरसिंह यादव, बांसगांव, गोरखपुर


जान बचाकर भागते समय कम्पाइन पलटी, बड़ा हादशा होते होते बचा

गगहा थाना क्षेत्र के राउतपार चौराहे पर छत्तीसगढ़ से वापस आ रही ऊरूवा थाना क्षेत्र के सुल्तानी निवासी जितेंद्र यादव की कम्पाइन मशीन की रविवार की शाम धुलाई हो रही थी धुलाई के बाद मशीन के पीछे खड़े वाइक सवार युवक को वाइक हटाने के लिए कहा जिस पर दोनों युवक आग बबूला हो गये और गाली गुप्ता देते हुए आगे रास्ते में देख लेने की धमकी देते हुए चले गये कम्पाइन चालक ने उसे हल्के में लिया और गाड़ी लेकर गोरखपुर की तरफ बढ़ने लगा अभी वह अतायर पेट्रोल पंप के पास पहुंचा था तभी वाइक सवार आधा दर्जन युवकों ने गाड़ी की डिक्की में रख कर लाए ईंट पत्थर को चला कर मारने लगा चालक जान बचाकर भागने लगा । लेकिन वाइक सवार युवक पुनः उसे घेर लिए चालक गोबरहिया मोड़ से गाड़ी घुमाकर थाने की तरफ भागने लगा तभी संस्कृत महाविद्यालय ढरसी के सामने ईंट पत्थर पुनः चलाने लगे ड्राईवर संतुलन खो दिया और राष्ट्रीय राजमार्ग पर कम्पाइन मशीन पलट गयी गनीमत रही की ड्राइवर बच गया और कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई ग्रामीणों ने उक्त युवकों को दौड़ाया तो युवक अपनी एक वाइक यू पी 53 बी एच 2760 वहीं छोड़ कर भाग गए वाइक की डिक्की में ईंट पत्थर भरा हुआ था। गाड़ी मालिक ने गगहा थाने पर पहुंच कर लिखित तहरीर देते हुए न्याय की गुहार लगाई है। गगहा पुलिस मामले को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए छानबीन शुरू कर दी है।