ओम टायर हाऊस में शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग, करोड़ों का नुकसान

उत्तर प्रदेश क्राइम & सुरक्षा गोरखपुर

संवाददाता- सुषमा वर्मा, गगहा, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश


  • गीडा सेक्टर 22 न्यू ट्रांसपोर्ट नगर गोरखपुर में टायर की दुकान में शार्ट सर्किट से आग लगने के कारण लगभग करोड़ रुपए का टायर जलाकर राख हो गया।

बीती रात दुकान मालिक सरवन कुमार पुत्र श्री रामकिसुन यादव रात लगभग 8/30 बजे अपनी टायर की दुकान बंद कर थोड़ी ही दूरी पर अपने मकान में जहां परिवार सहित रहते हैं वहा खाना खा कर सोने की तैयारी कर रहे थे।
तभी उन्हें सूचना मिली कि दुकान में आग लग गई है तत्काल कई लोग घटनास्थल पर पहुंचे जिसकी जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई, आग इतना भयानक रूप धारण कर चुकी थी कि कुछ समझ में नहीं आ रहा था।
लोगों ने बताया कि पहले दुकान के सामने जो पोल पर नंगा बिजली का तार लगा है वहीं से चिंगारी जैसा गिर रहा था, फिर अचानक दुकान के अंदर से जोरदार आवाज आई जिसके बाद आग आचनक विशाल रूप धारण कर लिया। दुकान के बगल से सीढ़ी भी बनी है जिसके द्वारा ऊपर एक मिस्त्री सरफराज रहता है वह भी खाना बनाकर अभी खाने जा रहा था तबतक अचानक भीषण आग देखकर ऊपर से बगल वाले छत पर कुद कर फिर नीचे कुद कर अपना जान बचाया। जिसके कारण उस मिस्त्री को भी चोट लग गया था जो फिल ठीक है।
करीब आधे घंटे में फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची और आग को बुझाने का प्रयास करने लगी, किसी तरह आग पर काबू पाया गया।
दुकान के ड्रावर में एक लाख रुपए की गड्डी रखी हुई थी जो जलकर राख हो गया जिसे उक्त ड्रॉवर में देखा भी जा सकता है।
और लगभग एक करोड़ बीस लाख रुपए का टायर भी जल गया है जिसका संबंधित बिल बाउचर भी है पीड़ित दुकान दार का जो दुकान में रखा हुआ जरूरी कागजात भी था वह भी नुकसान हो गया।