प्रभु श्रीराम का आदर्श अनुकरणीय:राजेश सिंह

उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ समाचार

कसेरुआ से भगवान राम की निकाली गई भव्य शोभा यात्रा


ब्यूरो चीफ़- प्रेम कुमार शुक्ल, अमेठी, उत्तर प्रदेश


प्रतापगढ़। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान् श्री राम चंद्र जी के अयोध्या धाम राम जन्म भूमि मन्दिर में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा को भव्य, ऐतिहासिक व यादगार बनाने के लिए शिवगढ़ विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम कसेरुआ के श्री रामलीला मंच से माता मनोहरा देवी मन्दिर खमपुर तक भगवान् राम लक्ष्मण और राम भक्त हनुमान जी की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई।

शोभा यात्रा में शामिल भाजपा जिला महामंत्री राजेश सिंह ने कहा कि भगवान् श्रीराम के आदर्श संशार के सभी लोगों के लिए अनुकरणीय हैं।

संघ जिला ग्राम्य विकास प्रमुख विनोद कुमार द्विवेदी, खंड संचालक क्षमा शंकर मिश्र व खंड कार्यवाह नीरज मिश्र ने लोगों से अपील किया कि 22 जनवरी को प्रत्येक सनातन धर्मी व देश वासी अपने अपने घरों पर व पास पड़ोस के मंदिरों भगवान् के भजन कीर्तन आदि करें और शाम को कमसे कम पांच दीप अवश्य जलाएं।

शोभा यात्रा के संयोजक संघ सेवक व समाजसेवी लव सिंह गहलौत एडवोकेट और पूर्व जिला पंचायत सदस्य लल्लन सिंह परिहार ने शोभा यात्रा में शामिल सभी लोगों का आभार व्यक्त किया और 22 जनवरी को ग्राम सभा की मंदिरों में लोगों को पहुंचकर भजन कीर्तन करने के लिए प्रार्थना किया।

रामजी की शोभा यात्रा कसेरुआ में पाल की राइसमील तक, फिर आगे बढ़कर नरहर नरहरपुर की सीमा से होते हुए खमपुर में माता मनोहरा देवी मन्दिर तक गयी। जहाँ पर भगवान् राम और माता मनोहरा जी की आरती करने के बाद शोभा यात्रा का समापन किया गया। पूरे शोभा यात्रा में भगवान् राम के जयकारे का गगन भेदी जयघोष होता रहा।

शोभा यात्रा में क्षेत्र के सर्वश्री नवाब सिंह, आजाद सिंह, अमरनाथ पटेल, अंगद मौर्य, पूर्व प्रधान सागर शुक्ला, योगराज सिंह, सदाशिव मिश्रा, चंद्र भूषण शुक्ला, विजय मौर्य, सुशील मिश्रा, अमृत लाल पपीहा, अनिल श्रीवास्तव, राजू श्रीवास्तव, अनूप सिंह, गणेश सिंह विद्यार्थी, लक्ष्मी कांत, मगन सिंह, रंजन दूबे, श्रीचंद्र पांडे, आदि भक्त गणों के साथ बड़ी संख्या में माताएं बहनें शोभा यात्रा में शामिल हुई।