जिला आयुक्त एडल्ट रिसोर्स स्काउट ज्ञानेन्द्र ओझा के अध्यक्षता में आवश्यक बैठक सम्पन्न

उत्तर प्रदेश गोरखपुर

 ब्यूरो प्रमुख- एन. अंसारीमंडल गोरखपुरउत्तर प्रदेश

गोरखपुर| भारत स्काउट और गाइड उत्तरप्रदेश गोरखपुर के वयस्क संसाधन समिति एवं जिला प्रशिक्षण समिति की एक आवश्यक संयुक्त बैठक जिला आयुक्त एडल्ट रिसोर्स स्काउट ज्ञानेन्द्र ओझा के अध्यक्षता में अयोध्या दास स्काउट कुटीर में सम्पन्न हुईं, बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में जिला मुख्यायुक्त राम जन्म सिंह ने कहा कि सम्भ समाज के निर्माण में स्काउट गाइड को विद्यालयों के साथ ही समाज के अन्य प्रबुद्ध वर्ग को जोड़कर कार्य करना होगा, बैठक में जिला आयुक्त स्काउट डॉ दिनेश मणि त्रिपाठी ने कहा कि बेसिक,एडवांस का प्रशिक्षण अधिक से अधिक को करवाकर स्काउट गाइड से जोड़कर समाज निर्माण में योगदान के लिए तैयार करना होगा,यह प्रशिक्षण नवंबर महीने में प्रस्तावित है, अभी से इसके लिए तैयारी करनी होंगी,

बैठक में सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त राकेश सैनी ने कहा कि प्रदेश में एडल्ट रिसोर्स की पहली बैठक कर जनपद ने ऐतिहासिक कार्य किया है, अब सभी को टीम भावना से कार्य कर समाज के सभी प्रबुद्ध वर्ग को स्काउट गाइड जोड़ना होगा, बैठक की अध्यक्षता करते हुवे एडल्ट रिसोर्स स्काउट के जिला आयुक्त ज्ञानेन्द्र ओझा ने कहा कि प्रादेशिक मुख्यायुक्त के निर्देश के क्रम में जिला मुख्यायुक्त के मार्गदर्शन में एडल्ट रिसोर्स समिति को सक्रिय कर सभ्य समाज के निर्माण में जिला संस्था पूरा प्रयास करेंगी,बैठक का संचालन डीटीसी अजय कुमार सिंह ने किया,

बैठक में जिला मुख्यायुक्त राम जन्म सिंह, डॉ दिनेश मणि त्रिपाठी,यस.ओ.सी राकेश सैनी,रंजना राय,विनीता,ज्ञानेन्द्र ओझा,वाचस्पति शुक्ला, गिरिजेश पाण्डेय,साकेत जी,रामआशीष विश्वकर्मा,इशरत सिद्दीकी, अजय सिंह, किरन देवी, श्वेता सिंह, सुषमा त्रिपाठी,ओम प्रकाश उपाध्याय,किरन देवी,राजू मौर्या, शशांक पाण्डेय, खुश्बू गौड़, गौरी गुप्ता, नंदिनी सैनी,शिवेंद्र गोपाल,जुली भारती,शिवा कुमार,पूजा सिंह,अनुभव श्रीवास्तव,अभिजीत गौड़ आदि अनेक स्काउट गाइड उपस्थित थे।