फूड विभाग की टीम ने त्यौहार की दृष्टिगत रखते हुए चलाया चेकिंग अभियान

उत्तर प्रदेश गोरखपुर

आइसक्रीम का नमूना लेकर भेजा जांच के लिए

गोरखपुर । जनपद में खुले में भी बिक रहे खाद्य पदार्थ को लेकर मुख्य सुरक्षा अधिकारी हितेन मोहन त्रिपाठी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने आज महानगर के विभिन्न क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया गया। टीम ने चेकिंग के दौरान सड़क के किनारे ठेले पर कुल्फी आइसक्रीम बेच रहे दुकानदारों की जांच की गई यह दुकानदार बिना लाइसेंस के ही खुलेआम खाद्य सामग्री बेच रहे हैं,मामला संज्ञान में आने के बाद खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग की टीम ने आज अभियान चलाकर महावीर कुल्फी के ठेले की जांच की गई और इसके नमूने संग्रहित कर प्रयोगशाला हेतु जांच के लिए भेजा गया है । मुख्य सुरक्षा अधिकारी हितेंद्र मोहन त्रिपाठी में बताया कि आइसक्रीम का नमूना संग्रहित कर प्रयोगशाला हेतु जांच के लिए भेजा गया है जांच रिपोर्ट आने के बाद विधि कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल यह लोग बाहरी कारोबारी हैं जो शहर में आकर अपना कारोबार कर रहे हैं इनसे आधार कार्ड लेकर ऑफिस आने को कहा गया है कि अपना लाइसेंस बनवा ले अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।