ब्यूरो रिपोर्ट-प्रेम कुमार शुक्ल, अमेठी
अमेठी, शासन द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अंतर्गत निशुल्क खाद्यान्न वितरण के साथ राशन रखने के लिए बैग वितरित करने का निर्णय लिया गया है। दरअसल सरकारी राशन की दुकानों पर लाभार्थियों को राशन बांटते समय उसे रखने तथा ले जाने की समस्या को देखते हुए प्रदेश सरकार ने इस बार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अंतर्गत निशुल्क राशन के साथ बैग देने का निर्णय लिया है। इससे लाभार्थियों को राशन रखने तथा उसे अपने घर तक ले जाने में सुविधा होगी। इसी क्रम में आज विकासखंड बहादुरपुर तथा तिलोई में मा. प्रभारी मंत्री श्री मोहसिन रजा ने लाभार्थियों को निशुल्क खाद्यान्न वितरण करने के साथ ही बैग का भी वितरण किया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर, जिला विकास अधिकारी प्रदीप कुमार पांडे, जिला पूर्ति अधिकारी संजय कुमार, खंड विकास अधिकारी, लाभार्थीगण तथा जन सामान्य मौजूद रहे