मा. प्रभारी मंत्री ने आज नवनियुक्त परिषदीय विद्यालयों के सहायक अध्यापकों को वितरित किए नियुक्ति पत्र।

अमेठी

ब्यूरो रिपोर्ट-प्रेम कुमार शुक्ल, अमेठी

जनपद में 65 सहायक अध्यापकों को दिया गया नियुक्ति पत्र।

अमेठी , उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज लखनऊ से मिशन रोजगार के अंतर्गत निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित परिषदीय विद्यालयों में चयनित 6696 सहायक अध्यापकों की नियुक्ति वितरण नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ करते हुए अपने कर कमलों से पांच नवनियुक्त सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरित किया। इसी क्रम में जनपद अमेठी में माननीय प्रभारी मंत्री श्री मोहसिन रजा ने माननीय मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा तथा जनपद अमेठी के नवनियुक्त सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरित किया। विकासखंड बहादुरपुर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मा. प्रभारी ने कहा कि प्रदेश सरकार बेरोजगार युवाओं को लगातार रोजगार देने का कार्य कर रही है, प्रदेश में पूरी निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ भर्ती प्रक्रिया आयोजित कर अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार दिया जा रहा है। आप लोग पूरी लगन व ईमानदारी के साथ बच्चों को पढ़ाएं, उनको अच्छी शिक्षा प्रदान करें, इसी के साथ उन्होंने नवनियुक्त सहायक अध्यापकों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी डा. अंकुर लाठर ने भी नवनियुक्त सहायक अध्यापकों को संबोधित किया एवं उनको शुभकामनाएं दी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ अरविंद कुमार पाठक ने बताया कि जनपद अमेठी में आज 65 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *