प्रोजेक्ट बेस कार्यक्रमों पर उद्यान विभाग द्वारा दिया जाएगा अनुदान।

अमेठी

*ब्यूरो रिपोर्ट-प्रेम कुमार शुक्ल, अमेठी*

अमेठी 24 जुलाई, 2021′ जिला उद्यान अधिकारी अमेठी ने बताया कि उद्यान विभाग के अंतर्गत संचालित योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ‘बागवानी पारदर्शी किसान सेवा योजना’ ”पहले आओ, पहले पाओ” अनुदान का भुगतान डी0बी0टी0 के माध्यम से सीधे खाते में किया जाता है। इसी क्रम में उन्होंने बताया कि प्रोजेक्ट बेस कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न कार्यों पर अनुदान दिया जाता है जिसमें ग्रीन हाउस, शेड नेट हाउस पर 50%, आनफार्म पैक हाउस (9×6 मी0) पर 50%, इंटीग्रेटेड पैक हाउस (9×18 मी0) लागत 50 लाख/यूनिट पर 35%, फ्री कूलिंग यूनिट 06 मी0 लागत 25 लाख/यूनिट पर 35%, कोल्ड स्टोरेज पर 35%, राइपनिंग चैम्बर (300 मी0) अनुमानित लागत 03 करोड प्रति यूनिट पर 35%, प्याज भंडार गृह (25 मी0टन) लागत का 50% अधिकतम 87500/-, रीफर बैन (9 मी0टन) लागत 26 लाख प्रति यूनिट पर 35%, हाईटेक नर्सरी एवं छोटी नर्सरी की स्थापना पर 50%, नर्सरी के उच्चीकरण पर 50%, टिशू कल्चर केला की स्थापना पर 40%, नेशनल बी-कीपिंग एंड हनी मिशन के तहत 40% अनुदान दिया जाता है। उन्होनें बताया कि प्रोजेक्ट बेस कार्यक्रम की स्वीकृति निदेशालय, लखनऊ से संबंधित प्रोजेक्ट के परीक्षणोपरान्त किया जाता है। अधिक जानकारी हेतु कृषक/उद्यमी विभागीय वेबसाइट dbt.uphoritculture.in “बागवानी पारदर्शी किसान सेवा योजना” य जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय, अमेठी से संपर्क कर प्राप्त कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *