अमेठी | द जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन अमेठी के महामंत्री व प्रान्तीय प्रतिनिधि ने पत्रकार उत्पीड़न के सम्बंध मे महामहिम राज्यपाल को अमेठी उपजिलाधिकारी के माध्यम से दिया ज्ञापन- आज अमेठी जर्नलिस्ट वेलफेयर के अध्यक्ष मधूसूदन मिश्रा के निर्देश पर महामंत्री आशीष सिंह ,प्रान्तीय प्रतिनिधि चन्द्र मोहन मिश्रा ,प्रचार मंत्री आदित्य मिश्रा पत्रकार चंदन दूबे के डी न्यूज ,रविभूषण मिश्रा अयोध्या टाइम ने मिलकर पत्रकारों के उत्पीड़ित भारत समाचार के कार्यालय व भारत समाचार के प्रमुख बृजेश मिश्रा व उत्तर प्रदेश हेड वीरेन्द्र सिंह एवं दैनिक भास्कर के यहाँ पड़े आई व ईडी के छापे व संग्रामपुर के पत्रकार चंचल तिवारी के जानलेवा हमले व थाना संग्रामपुर पुलिस द्वारा संतोष जनक कार्यवाही न होने के सम्बंध मे पांच सूत्रीय ज्ञापन सौपा ।इस कार्यक्रम मे हिन्दुस्तान के पत्रकार चंद्रमोहन मिश्रा ,आशीष सिंह भुरकुश मीडिया A2Z समाचार आदित्य मिश्रा दैनिक दिशेरा टाईम चंदनदूवे के डी न्यूज रविभूषण मिश्रा अयोध्या टाइम ने मिलकर अमेठी उपजिलाधिकारी महत्मा सिंह को ज्ञापन सौपा