मौके पर 28 लीटर अवैध शराब बरामद, 03 मुकदमें पंजीकृत।
अमेठी| अवैध शराब के विरुद्ध जिलाधिकारी अरुण कुमार के निर्देश पर आबकारी विभाग द्वारा चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 08.07.2021 को आदित्य कुमार , प्रभारी आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र-3, मुसाफिरखाना तथा हमराह स्टाफ संजय सिंह, प्रेम शंकर शर्मा, संजय सरोज, अभय प्रताप सिंह सभी प्रधान आबकारी सिपाही/आबकारी सिपाही के साथ ग्राम- निजामुद्दीनपुर, ग्राम गुनईया, व ग्राम करथुनी थाना मुसाफिरखाना मय सरकारी वाहन के वाहन चालक ब्रजेश पाण्डेय के साथ दबिश दी गयी। दबिश के दौरान 28 ली अवैध कच्ची शराब बरामद की गयी तथा लगभग 450 कि.ग्रा लहन मौके पर नष्ट किया गया तथा धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 3 मुकदमा पंजीकृत किया गया,
साथ ही थाना मुसाफिरखाना के अंतर्गत कई भट्ठा व मुर्गी फार्म के अगल बगल चेक किये गये तथा रोड चेकिंग के दौरान राष्ट्रीय राज्य मार्ग से गुजरने वाले वाहनों / एथनाल के टैंकर चेक किये गये तथा आबकारी दुकानों का भी मुआयना किया गया l