ई बिन पोर्टल को लेकर कार्यशाला का हुआ आयोजन

अमेठी

ब्यूरो रिपोर्ट- प्रेम कुमार शुक्ल, अमेठी
अमेठी |
हमारे जीवन में टीकाकरण का कितना महत्व है इसका अनुभव विगत दो वर्षों में सभी को समझ में आ गया है, टीको के आधुनिक रखरखाव के लिए वर्ष 2015 से ई विन टूल का संचालन किया जा रहा है, इससे टीके के आन लाईन प्रबंधन, कोल्ड चेन उपकरणों के तापमान की ऑनलाइन निगरानी की जाती है, बीते सप्ताह भर से ई बिन पोर्टल को अपग्रेड क्या जा रहा था, अब उसमे कुछ अन्य जानकारियों को भी शामिल किया गया है, उक्त जानकारी जिले के प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ सी एस अग्रवाल ने प्रशिक्षण के दौरान व्यक्त की, उन्होंने बताया कि एडवांस ई विन टीकाकरण सिस्टम को बेहतर बनाने में मददगार साबित होगा , कोल्ड चेन मैनेजर दीपक शुक्ला ने बताया कि डेमो के जरिए एडवांस वर्जन पर अभ्यास कराया गया एबिन पोर्टल से किसी कोल्ड चेन पोइन्ट के वैक्सीन के स्टाक, प्रतिदिन खर्च का हिसाब आईएलआर का तापमान और उस कोल्ड चैन पॉइंट कितने घंटे बिजली है यह सभी हम ई विन के माध्यम से देख सकते हैं वैक्सीन की अंतिम और निर्माता दिनांक का नाम भी जान सकते हैं, इस समय कोविड वैक्सीन मे कैविन एप्लिकेशन के माध्यम से लोग आन लाईन बुकिंग कराएअपना
स्लाट लेकर वैक्सी नेशन सेंटर पर आते हैं, प्रशिक्षण मे जनपद के 16 कोल्ड चेन हैण्डर 13 डाटा आपरेट शामिल रहे,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *