प्राथमिक विद्यालय भेटुआ में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन।

अमेठी

ब्यूरो रिपोर्ट- प्रेम कुमार शुक्ल,अमेठी

 

  • बच्चों द्वारा चित्रकला, रंगोली प्रतियोगिता एवं रैली के माध्यम से मतदाताओं को किया गया जागरूक।
  • 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे सभी युवा अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य शामिल कराएं।

अमेठी 11 नवम्बर 2021, जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट श्री अरुण कुमार के निर्देशन में आज प्राथमिक विद्यालय भेटुआ विकास खण्ड भेटुआ जनपद अमेठी में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता रैली, चित्रकला प्रतियोगिता एवं रंगोली का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम विद्यालय में विद्यालय प्रबंध समिति ग्राम, प्रधान एवं विद्यालय परिवार तथा बच्चों के द्वारा मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जागरूकता रैली को विद्यालय के प्रेरणास्त्रोत माण्डवी तिवारी एवं विद्यालय के इं प्रधानाध्यापक अजय कुमार दुबे जी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली में बच्चों द्वारा तख्तियों पर मतदाता जागरूकता स्लोगन, बैनर एवं उद्घधोष के द्वारा सेवित क्षेत्र के लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। तत्पश्चात चित्रकला प्रतियोगिता के अंतर्गत विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों द्वारा चार्ट पर मतदाता जागरूकता संबंधी चित्रों के द्वारा प्रदर्शन करते हुए लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया। इसी के साथ साथ भारत देश के मानचित्र पर “NO VOTER TO BE LEFT BEHIND” स्लोगन का उल्लेख करते हुए अध्ययनरत बालिकाओं द्वारा रंगोली का विहंगम दृश्य भी बनाया गया। जिसकी सभी ने भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए बच्चों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के आयोजन में मिथिलेश मौर्या एवं साधना शुक्ला का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *