डीएम व सीडीओ ने किया विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक।

अमेठी

ब्यूरो रिपोर्ट- प्रेम कुमार शुक्ल,अमेठी

  • विकास कार्यों व जनसमस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी………जिलाधिकारी।
  • परियोजना प्रबंधक सेतु निगम तथा जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के दिए निर्देश।

अमेठी 11 नवम्बर 2021, जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार व मुख्य विकास अधिकारी डा. अंकुर लाठर ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में शासन के सर्वोच्च प्राथमिकता कार्यक्रम विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने विभाग की योजनाओं/कार्यक्रमों के लक्ष्य को निर्धारित समय-सीमा में अवश्य पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि अधिकारीगण शासन के विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों पर विशेष ध्यान दें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता कदापि न बरती जाये। बैठक में बिना बताए अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी ने सेतु निगम के परियोजना प्रबंधक मुकेश कुमार से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए, इसके साथ ही कौशल विकास मिशन के अंतर्गत ट्रेनिंग सेंटर का जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पूर्व में किए गए निरीक्षण के दौरान मिली खामियों को ठीक करने तथा संबंधित कार्यदायी संस्था के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन को दिए गए थे, परंतु जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन द्वारा इस संबंध में कोई कार्यवाही नहीं की गई, जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए कौशल विकास मिशन के जिला समन्वयक एस0के0 सिंह से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने शासन के विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की विभागवार/योजनावार समीक्षा के दौरान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के अन्तर्गत चिकित्सकों, दवाओं की उपलब्धता, स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति, टीकाकरण आदि, पंचायती राज विभाग के अन्तर्गत सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवनों के निर्माण की स्थिति, कायाकल्प योजना अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों, राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान, समाज कल्याण के अन्तर्गत छात्रवृत्ति वितरण, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, पेंशन योजना भौतिक/वित्तीय, दिव्यांगजन सशक्तीकरण पेंशन योजना, प्रोबेशन विभाग, ग्राम विकास के अन्तर्गत मुख्यमंत्री समग्र ग्राम विकास योजना अवस्थापना सुविधाएं, मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण, राष्ट्रीय ग्रामीण अजीविका मिशन, मनरेगा, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन, खाद्य एवं रसद के अन्तर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्य वितरण की प्रगति के बारे में जानकारी ली, तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने विभाग की योजनाओं के लक्ष्यों को समय से पूर्ण करें। उन्होंने समीक्षा बैठक में लोक निर्माण विभाग के अन्तर्गत जनपद में नई सड़क का निर्माण, सेतुओं का निर्माण, सड़कों को गड्ढ़ा मुक्त किये जाने आदि, विद्युत विभाग की समीक्षा में सरकार की मंशानुरूप रोस्टर के अनुसार विद्युत अपूर्ति, ग्रामों का ऊर्जीकरण, ट्रान्सफार्मरों का प्रतिस्थापन, कृषि विभाग के अन्तर्गत खाद व बीज की उपलब्धता एवं वितरण, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, ग्राम विकास के अन्तर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं शहरी, बाल विकास एवं पुष्टाहार, लघु सिंचाई व वन विभाग आदि की योजनाओं की गहन समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जन कल्याणकारी योजनाओं/कार्यक्रमों से लाभांवित लाभार्थियों का सत्यापन भी कराया जाये। उन्होंने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने विभाग की योजनाओं/कार्यक्रमों को पूर्ण करने के लिये विशेष ध्यान दें। सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यालय समय से पहुंचे तथा जनता की समस्याओं का मौके पर निस्तारण करना सुनिश्चित करें। इस अवसर जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत यादव, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी रामसनेही वर्मा सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *