जनपद में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं को किया जा रहा है जागरूक

अमेठी

ब्यूरो रिपोर्ट- प्रेम कुमार शुक्ल,अमेठी

अमेठी: राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जनपद के स्कूलों, आंगनवाड़ी केन्द्रों पर चिकित्सकों की सचल दल की टीम द्वारा उनके स्वास्थ्य को ले कर कार्य किया जा रहा है उक्त जानकारी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व नोडल अधिकारी डा संजय कुमार ने दी , उन्होंने बताया कि जनपद में 13 विकास खण्डों के माध्यम से 25 टीमें कार्य कर रहीं है, प्रत्येक टीम में दो चिकित्सक,1 एएनएम 1 पैरा मेडिकल कर्मचारी होते है, जिनके माध्यम से इस अभियान को चलाया जा रहा है,
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत 19 वर्ष तक के किशोर एवं किशोरियों को स्वास्थ्य केन्द्रों के माध्यम से समुदाय स्तरीय सेवायें प्रदान की जाती हैं | इस कार्यक्रम के अंतर्गत शिशु मृत्यु दर एवं कुल प्रजनन दर को कम करने के लिए किशोर प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य को एक मुख्य घटक माना गया है। जिससे इसको मुख्यधारा में जोड़ा जा सके । इसके अंतर्गत स्वास्थ्य उन्नयन, किशोरों में पोषण, आकस्मिक चोट, हिंसा (लिंग आधारित), असंक्रमणकारी रोग , मानसिक स्वास्थ्य एवं में जानकारी तथा सलाह देना है।
उन्होंने बताया कि ने इस कार्यक्रम के तहत किशोरो को शारीरिक व मानसिक समस्याओं को लेकर अपनी झिझक को तोड़ने के लिए प्रेरित किया जाता है। इसके अलावा शरीरिक बदलावों से परिचित कराते हुए किशोरावस्था में होने वाली समस्याओं एवं निराकरण की भी जानकारी दी जाती है,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *