तहसील तिलोई में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन अपर जिला अधिकारीउ, जिला अधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न

अमेठी

 

अमेठी, उत्तर प्रदेश आज संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन सुधीर रुंगटा एवं शिवानी सिंह व तहसीलदार दिग्विजय सिंह क्षेत्राधिकारी अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया कुछ समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया गया शिकायतों के क्रम में एक मामला दसऊ पुत्र परसाद निवासी ग्राम महिमानपुर इन्हौना थाना शिवरतन गंज तहसील तिलोई ने आरोप लगाया है कि मेरे गांव के कुछ दबंग व्यक्ति बच्चन पुत्र रामनाथ सुंदर पुत्र बुद्धू पासी राहुल रोहित पुत्र
नंगू बबल पुत्र भानु प्रताप सुंदरा उर्फ कमलेश कुमारी पत्नी नंगू आदि लोगों ने अपने प्रभाव वर्चस्व के चलते हम गरीब अनुसूचित जाति पासी को जातिसूचक शब्दों के साथ भद्दी भद्दी गालियां कई बार भयंकर चोटों से प्रताड़ित किया व मारा पीटा था परंतु कोई कार्यवाही आज दिन तक नहीं हुई प्रशासन की ओर से प्रधानमंत्री आवास भी नहीं बनने दे रहे हैं मेरे सूअरबारा को भी क्षतिग्रस्त कर उजाड़ दिए हैं जबकि उपरोक्त जमीन सरकारी बंजर प्रतिबंधित है जिस पर जबरन कब्रिस्तान बना रहे हैं मेरे कब्जे की जमीन पर मुर्दा स्थल बना रहे हैं प्रार्थी ने न्याय की गुहार शासन-प्रशासन से किया है इसी क्रम में साबतून पत्नी मोहम्मद यूसुफ निवासी नवावा थाना मोहनगंज तहसील तिलोई ने अपने पड़ोसी संतलाल पुत्र परसादी के ऊपर आरोप लगाया है कि तालाब की गाटा संख्या 601 पर रकवा 0.65 10 की भूमि पर पाटकर कमरा बना लिए हैं जबकि कब्जा मेरा था मेरे द्वारा लगाए गए घूर गड्ढा को जो कि पूर्व में विवाद हुआ था तो राजस्व टीम एवं पुलिस बल ने बगल में स्थान बता दिया उस जमीन पर भी उक्त दबंगों ने अपना कब्जा बांस बल्ली बांधकर कर लिए हैं जिसको प्रशासन से अतिक्रमण मुक्त कराए जाने की मांग की है प्रार्थिनी तालाब की जमीन पर कब्जा नहीं चाहती उसको घूर गड्ढा का स्थान दिलाया जाना नितांत आवश्यक एवं न्याय संगत होगा इसी क्रम में एक मामला गीता प्रजापति पत्नी गंगा प्रकाश पुत्री बाबादीन व बीफना पत्नी स्वर्गीय बाबादीन आयु लगभग 80 वर्ष को पति गंगा प्रकाश पुत्र रामआसरे व खुशी आदित्य आकाश पुत्र गंगा प्रकाश स्वयं के बच्चों निवासी ग्राम पुरे लाला मजरे दखिनवारा को गुमराह करके अपनी दूसरी शादी कोर्ट मैरिज कर के दूसरी पत्नी लाया जो कि कहीं वेतनभोगी है विरोध करने पर गीता पुत्री बीफना दोनों को उपरोक्त लोगों ने जमकर मारा पीटा मां द्वारा बैनामा की जमीन जोकि अपनी सेवा भाव को देखते हुए गीता को कर दिया था उसका पति बैनामा करने का दबाव बना रहा है परंतु पत्नी नहीं किया बैनामा जिस बात से नाराज होकर जिस पर सगा भाई भी खिलाफ है भाई की मिलीभगत से पति के कारनामों के चलते प्रार्थिनी मां सहित दर-दर न्याय के लिए भटक रही है जिसकी आज दिन तक f.i.r. नहीं लिखी गई एक मामला रामचंद्र वर्मा राष्ट्रीय महासचिव किसान कल्याण एसोसिएशन निवासी ग्राम पुरे लंगड़ा मजरे पाकर गांव मोहनगंज जनपद अमेठी ने धान विक्रय हेतु सत्यापन के लिए काफी समय से हैरान व परेशान है संबंधितो सत्यापन के लिए सुविधा शुल्क की मांग कर रहे हैं प्रार्थी सुविधा शुल्क देने में असमर्थता जताई यदि सत्यापन नहीं होता है तो प्रार्थी द्वारा 22/11/2021 को तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है इसी बीच एक मामला राजेश कुमार पांडेय ग्राम कुटूमरा तहसील तिलोई ने आरोप लगाया कि प्राथमिक विद्यालय के ठीक दक्षिण आरक्षित खलिहान की जमीन पर गांव के सरहंग दबंग व्यक्ति सज्जन लाल पुत्र दौलत व रामफेर पुत्र शिवराम अराजक तत्वों की शह पर मनोबल बढ़ाकर आरक्षित जमीन को छप्पर बांस बल्ली रखकर कब्जा कर लिए हैं जिसे अतिक्रमण मुक्त कराए जाने की मांग शासन प्रशासन से किया है जबकि पूर्व प्रधान पंचवर्षीय कार्यकाल में भी इन लोगों के कब्जे को अतिक्रमण मुक्त भूमि गाटा संख्या 253 बटा 0.392 हेक्टेयर को कराया गया था बावजूद फिर दूसरी पंचवर्षीय योजना में कबजा जारी है राजस्व कर्मियों की मिलीभगत व सानिध्य से कब्जा मुक्त करवाया जाना नितांत आवश्यक है जो सार्वजनिक न्याय हित में होगा मतदान स्थल भी है जो अतिक्रमण युक्त है शेष शिकायतों से संबंधित कर्मचारियों को निस्तारण के लिए आवश्यक कार्यवाही के कड़े निर्देश जारी किए गए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *