मिशन शक्ति के अन्तर्गत हजारीपुर वार्ड में सामुदायिक बैठक आयोजित

गोरखपुर

संवाददाता-बी.पी.मिश्र,गोरखपुर

गोरखपुर21 नवम्बर 2021 नया सबेरा योजना के अंतर्गत आच्छादित वार्ड संख्या 38 हजारीपुर में मिशन शक्ति के अन्तर्गत सामुदायिक बैठक आहूत की गई, जिसमें नया सबेरा, श्रम विभाग की सितारा सिद्दीकी तकनीकी सलाहकार यूनिसेफ द्वारा बाल श्रम, बाल विवाह, श्रम विभाग की योजनाओं और जिला प्रोबेशन विभाग की मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना एवं डूडा की योजनाओं की जानकारी देते हुए महिलाओं व बच्चों के अधिकारों पर चर्चा की तथा लोगो को ई श्रम कार्ड बनवाने और भवन निर्माण एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मजदूर, डीसीडब्ल्यू में रजिस्ट्रेशन के लिये प्रेरित किया गया और ई-श्रम कार्ड के लाभ की जानकारी दी गई।बैठक की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ समाजसेवी ममता जायसवाल ने कहा कि सरकार मजदूरों के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है। परन्तु जागरुकता के अभाव के कारण योजनाओं का लाभ लोगों तक नहीं पहुंच पा रहा है। जबकि पंजीकरण की प्रक्रिया को काफी सहज बनाया गया है जिससे कि ज्यादा से ज्यादा श्रमिकों को योजनाओं का लाभ मिल सके। बैठक में छोटेलाल, समाजसेवी अमरनाथ जायसवाल, साहिल, सागर, नेहा, स्नेहा सहित हजारीपुर वार्ड के जटाशंकर, अलीनगर, नियमत चक और हजारीपुर की सैकड़ों महिलाएं उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *