इंडियन रेड क्रास सोसायटी द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवम पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री का जयंती धूमधाम से मनाया गया

उत्तर प्रदेश गोरखपुर

ब्यूरो प्रमुख- एन. अंसारीमंडल गोरखपुरउत्तर प्रदेश

गोरखपुर: देश के दो महान सपूत महात्मा गाँधी एवं लाल बहादुर शास्त्री का जन्मोत्सव इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी गोरखपुर द्वारा बाबा राघव दास कुष्ठ सेवा आश्रम गोरखनाथ एवं दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में मनाया गया।

   इस अवसर पर सर्वप्रथम महात्मा गाँधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया गया, इस अवसर पर बाबा राघवदास के द्वारा स्थापित इस कुष्ठ सेवा आश्रम के इतिहास एवं उद्देश्यों के बारे में ट्रष्ट के सम्मानित सचिव सुरेश सिंह जी ने विस्तार से चर्चा किया,ट्रष्ट के सचिव के मार्गदर्शन में रेडक्रॉस के सभापति शिवेंद्र विक्रम सिंह, सचिव एवं मंडल प्रभारी अजय प्रताप सिंह, प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य नागेंद्र सिंह मुन्ना, रक्तदान प्रभारी ज्ञानेंद्र ओझा,सत्येंद्र सिंह,आदित्य निगम द्वारा कुष्ठ रोगियों को एक माह के लिए मूंगफली का दाना,चने का भूजा,सोयाबीन,गुड़, सेव,केला आदि की तैयार की गई पोषण पोटली वितरित किया गया एवं कुष्ठ रोगियों को उसका स्वयं के लिए मानक के अनुरूप सेवन करने का सुझाव दिया गया,कुष्ठ सेवा आश्रम के सचिव द्वारा रेडक्रॉस सोसायटी के मानवीय कार्यों की प्रशंसा करते हुवे कुष्ठ सेवा आश्रम का भ्रमण कराया गया एवं सेवा कार्यों के बारे में विस्तृत चर्चा किया गया,

     आज के अवसर पर इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के पदाधिकारी गण ने प्रात : सर्वप्रथम सीतापुर आंख अस्पताल परिसर स्थित जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के सभी कर्मचारियों के सहयोग से केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के निर्देश पर स्वच्छता पखवारा मनाये जाने के क्रम में सफाई अभियान चलाकर परिसर की सफाई किया गया एवं स्वच्छता के लिए शपथ लिया गया।