संवाददाता __नरसिंह यादव, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
गगहा थाना क्षेत्र के डेमुसा निवासी विंध्याचल गुप्ता गगहा पुलिस को तहरीर देकर पुत्रवधू के मायके वालों पर पुत्र की शादी के दौरान चढावे में दिये गये लाखों के जेवरात हड़पने तथा दरवाजे पर चढ़कर जान माल की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस को दी गई तहरीर में पीड़ित विंध्याचल गुप्ता ने लिखा है कि पांच माह पहले इकलौते पुत्र अरविंद की शादी इसी थाना क्षेत्र के देवकली में हुई थी। शादी होने के कुछ समय बाद पुत्र नौकरी करने विदेश चला गया। अगस्त माह में पुत्रवधू के मायके वाले रक्षाबंधन का त्यौहार बताकर विदाई करा लिए इस दौरान राजी खुशी से पुत्र वधू मायके जाते समय कपड़े व गहने साथ लेती गयी। पिछले महिने मैने पुत्र वधू की विदाई करने के लिए फोन किया, तो दूसरे दिन कई लोग मेरे घर आकर कहे कि हमारी पुत्री यहां नहीं आयेगी, विरोध करने पर जान माल की धमकी दी और चले गए। पिड़ित का कहना है कि उक्त लोग आपराधिक किस्म के हैं मुझे यह नहीं पता था। उनकी नीयत मेरे द्वारा चढ़ावे में दिये गये गहने और धन पर लगी है। पीड़ित का कहना है कि मेरे द्वारा इस संबध में शिकायती पत्र पहले ही दिया जा चुका है। इस संबंध में नवागत थाना प्रभारी गौरव वर्मा का कहना है कि घटना की जानकारी नहीं है। पता करते हैं उसके बाद उचीतानुसार कानूनी कार्रवाई होगी।