मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी ने गलियों में झाड़ू लगाकर किया स्वच्छ तीर्थ अभियान, महा सफाई अभियान का शुभारम्भ

आजमगढ़ उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय समाचार

संवाददाता- राजेश गुप्ता, आजमगढ़, उत्तर प्रदेश


अपने गॉंव, अपने शहर को स्वच्छ रखना हम सभी का कर्तव्य हैः मण्डलायुक्त

आज़मगढ़ – मण्डालयुक्त मनीष चौहान व जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने रविवार को नगर पालिका परिषद आज़मगढ़ के वार्ड नम्बर 12, सिधारी पश्चिमी की गलियों में झाड़ू लगाकर 14 से 21 जनवरी तक चलने वाले स्वच्छ तीर्थ अभियान, महा सफाई अभियान का शुभारम्भ किया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व)/प्रभारी अधिकारी, स्थानीय निकाय, आजाद भगत सिंह, अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद सरफराज़ आलम ‘मंसूर’ तथा अतिरिक्त मजिस्ट्रेट-प्रथम/प्रभारी अधिशासी अधिकारी रोहित यादव, सभासद आदि ने भी गलियों की साफ सफाई में प्रतिभाग करते हुए नागरिकों को साफ सफाई और स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। मण्डलायुक्त श्री चौहान ने कहा कि साफ सफाई हम सभी का कार्य है तथा अपने गांव, अपने शहर को स्वच्छ रखना हम सभी का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता से हमें स्वास्थ्य लाभ भी मिलता है। उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य शहर को स्वच्छ बनाने के साथ ही लोगों में साफ सफाई के प्रति जागरुकता लाना भी है। श्री चौहान ने कहा कि शहरों, गावों में सरकारी कर्मचारी साफ सफाई का कार्य कर रहे हैं, परन्तु हम सबको भी अपने आसपास साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए।

इस अवसर पर जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने कहा कि एक सप्ताह तक चलने वाले इस स्वच्छ तीर्थ अभियान, महा सफाई अभियान के तहत पूरे नगर क्षेत्र सफाई की जाय। उन्होंने प्रभारी अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद को निर्देश दिया कि इस महा सफाई अभियान को पूरी संजीदगी से लिया जाय, शहर के मुख्य बाजारों, सार्वजनिक स्थलों, नगर क्षेत्र की सड़कों से लेकर तंग गलियों तक की सफाई कराई जाये। जिलाधिकारी श्री भारद्वाज ने कहा कि सफाई के समय एकत्र किए गये कूड़े, सिल्ट का उसी समय उठान करा दिया जाये, किसी भी दशा कहीं कूड़ा, सिल्ट आदि एकत्रित नहीं मिलना चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि अभियान की अवधि में नागरिकों को भी साफ सफाई के बारे में निरन्तर जागरुक किया जाय, ताकि इस महा सफाई अभियान की सार्थकता सिद्ध हो सके।