लोकतांत्रिक परंपरा को बनाए रखना सबकी जिम्मेदारी : डा. संतोष कुमार सिंह

उत्तर प्रदेश गोरखपुर
  • राधिका महाविद्यालय में निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली

संवाददाता- नरसिंह यादव, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश


राधिका महाविद्यालय करवल मझगांवा में मंगलवार को छात्रों व शिक्षकों ने स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित कर लोकतांत्रिक परम्परा को बरकरार रखने के लिए मतदाता जागरूकता रैली निकाली।
छात्रों ने मझगांवा कस्बे में भ्रमण कर लोगों को नारों के माध्यम से मतदान की महत्ता बताकर जागरूक किया।
प्राचार्य डा. संतोष कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा भारत के प्रत्येक नागरिक को लोकतंत्र में विश्वास रखना चाहिए। चुनाव में धर्म, नस्ल, जाति, समुदाय, भाषा आधार पर प्रभावित हुए बिना, निर्भीक होकर मतदान करना चाहिए। दुर्भाग्य है कि आज भी लोग साम्प्रदायिक, जातिवाद, और भाषायी आधार पर वोट देते हैं। इससे अनेक अपराधी प्रवृत्ति के लोग देश की संसद और विधानसभाओं में प्रतिनिधि चुनकर चले जाते हैं। इसलिए भारत के प्रत्येक नागरिक को साम्प्रदायिक और जातीय आधार से ऊपर उठकर एक साफ-सुथरी छवि के व्यक्ति के लिए अपने मत का प्रयोग करना चाहिए। कार्यक्रम अधिकारी डा. ओमप्रकाश सिंह, छठेंद्र त्रिपाठी, रत्नेशधर दुबे, मुकेश कुमार यादव आदि उपस्थित थे।