दलित परिवार के नाते, क्षेत्र में मचा कोहराम
ब्यूरो रिपोर्ट- प्रेम कुमार शुक्ल
संग्रामपुर, अमेठी| संग्रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सरैया रामगढ़ मार्ग ननकू दास की कुटी के पास रविवार की रात एक 28 वर्षीय दलित युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
संग्रामपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया है। पुलिस को दी गई तहरीर में संग्रामपुर क्षेत्र के गांव तालुकदार का पुरवा मजरे गोरखापुर निवासी मृतक धर्मेंद्र कोरी (28) के ससुर राम दुलारे ने आरोप लगाया है कि 25 जुलाई की देर शाम लगभग 8:30 बजे आम पोखर निवासी जियालाल उनके दामाद धर्मेंद्र कोरी को लेकर गए और ननकू दास की कुटी सरैया रामगढ़ मार्ग के पास गोली मार दी। धर्मेंद्र को गंभीर हालत में संयुक्त जिला अस्पताल गौरीगंज ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिह्न लगाते हुए कहा की 28 जून 2021को युवक पर प्राणघातक हमला हुआ था। पीड़ित व्यक्ति ने जान माल का खतरा बताते हुए संग्रामपुर पुलिस से न्याय की गुहार की थी। किन्तु पुलिस द्वारा कार्यवाही न होने के कारण इतनी बड़ी घटना हो गयी। पुलिस की लापरवाही के चलते दलित व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया गया।