तीन दिवसीय एग्रो क्लाइमेटिक जोन स्तरीय किसान मेला में जिला पंचायत अध्यक्ष ने किसानों को खेती के लिए किया प्रोत्साहित।

अमेठी उत्तर प्रदेश समाचार

विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये कृषि यन्त्र व निवेश सम्बन्धित स्टॉल।

अमेठी। जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में उप कृषि निदेशक ने बताया कि जनपद में तीन दिवसीय एग्रो क्लाइमेटिक जोन स्तरीय किसान मेला का आयोजन 23 जनवरी 2024 से रणन्जय सिंह इण्टर कालेज गौरीगंज के मैदान में प्रारम्भ किया गया। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि उपरोक्त मेले के दूसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि जी द्वारा आयोजित किसान मेले में प्रतिभाग करने वाले किसानों को औद्योगिक फसलों को बढ़ावा देने हेतु प्रोत्साहित किया गया जिसमें जनपद के साथ-साथ आजमगढ़, जौनपुर के किसानों द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों के अतिरिक्त अन्य सहयोगी विभागों के अधिकारियों के द्वारा नवीनतम कृषि तकनीकी, जैविक खेती एवं श्रीअन्न (मोटे अनाज) की खेती के लिए प्रोत्साहित किया गया जिसमें उक्त किसान मेले में लगभग 1370 किसानों द्वारा प्रतिभाग किया गया।