संवाददाता- संदीप, तहसील ,खजनी, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
खजनी तहसील के अंतर्गत आने वाले विकासखंड बेलघाट के प्राचीन हनुमान मंदिर के बगल में श्री राम दरबार मंदिर का भूमि पूजन विनय शाही जी के द्वारा सोमवार को किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि रहे स्थानीय खजनी के लोकप्रिय विधायक राम चौहान व विशिष्ट अतिथि के तौर पर बेलघाट की ब्लॉक प्रमुख पूजा सूर्य प्रकाश सिंह कौशिक जी मौजुद रही। जहाँ कार्यक्रम में पहुँचे लोगों का समाजसेवी रणबीर शाही चंचल जी ने आभार प्रकट किया। वहीं इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी दिवाकर सिंह, भाजपा मण्डल अध्यक्ष तारकेश्वर मिश्र, मंडल महामंत्री बजरंगी सिंह, शिवाजी चंद कौशिक, युवा भाजपा नेता विक्की सिंह,रमेश सिंह, पूर्व ब्लॉक प्रमुख शैलेंद्र शाही , वरिष्ठ पत्रकार रोहित शाही, वेद प्रकाश पांडेय सहित कई अन्य लोग भी मौजुद रहे।