बांसगांव – गोरखपुर । गोरखपुर से मऊ जाते समय विधान सभा क्षेत्र बांस गांव के कौङीराम चौराहे पर सपा नेता रामप्रवेश यादव व सपा विधान सभा अध्यक्ष राम अजोर मौर्या के नेतृत्व मे सैकङो की संख्या मे सपा कार्यकर्ताओ ने छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष का शानदार स्वागत किया गया ।
स्वागत करने वालो मे ईश्वर चन्द्र मद्धेशिया, अनुराग श्रीवास्तव, हरिकेश यादव, रामप्रवेश यादव (मन्टू), सच्चु मिश्रा मृत्युंजय पाण्डेय, राहुल यादव, शत्रुघ्न, संजय पासवान, विजय यादव, आलोक शर्मा, सुनील यादव, मुलायम यादव , अवनीश यादव,विजय धस्का,प्रवीण, यशवंत यादव, पंकज साहनी, उपेंद्र यादव, सोनू रावत, सिंटू, इत्यादि कार्यकर्ता मौजूद रहे ।