ब्यूरो प्रमुख – एन. अंसारी, गोरखपुर
- महापर्व छठ के त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए प्रसाशन पूरी तरह मुस्तैद
बाँसगांव – गोरखपुर । गोरखपुर ग्रामीण क्षेत्रों में चार दिनों में चलने वाले छठ महापर्व की शुरुआत हो चुकी है, छठ पूजा के मद्देनजर बाजार सज चुके हैं। दउरा, सुपली, मिट्टी के बर्तन के साथ फलों की खरीदारी के लिए बाजारों में एक बार फिर रौनक छाई हुई है। भारी संख्या में लोग खरीदारी करने के लिए बाजारों में दिख रहे हैं, ग्रामीण क्षेत्र के बाजारों में छठ पर्व के सामानों की खरीदारी के लिए हजारों की संख्या में लोग दिखाई दिए।
हालांकि इस बार महंगाई के बीच लोग छठ का पर्व मना रहे हैं। लेकिन आस्था का पर्व छठ महंगाई पर भारी दिख रहा है। लोगों ने बताया कि पिछले साल की अपेक्षा इस साल हम लोग सामानों कि कुछ कम खरीदारी कर रहे हैं। लेकिन हर्षोल्लास के साथ छठ का पर्व मनाएंगे।
वही घाटों की साफ-सफाई और अन्य व्यवस्थाओं के लिए प्रशासन और नगर पंचायत की टीम पूरी तरीके से मुस्तैद है। कई टीमें लगाकर घाटों की साफ – सफाई कराई जा रही है , घाटों तक लाइटिंग की व्यवस्था की जा रही है। ताकि किसी भी श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना होने पाए। सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से गोला, उरूआ, बाँसगाव, गगहा, खजनी पुलिस प्रशासन पूरी तरीके से मुस्तैद है। लगातार शासन व प्रशासन के बड़े अधिकारी छठ घाटों का निरीक्षण पर आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं।