ब्यूरो प्रमुख – एन. अंसारी, गोरखपुर
- वार्ता से सन्तुष्ट दिखे पीड़ित पत्रकार
गोलाबाजार गोरखपुर 9 नवम्बर।
गोला तहसील सभागार में सोमवार कोआयोजित सम्पूर्ण समाधान कार्यक्रम को कवरेज करने गए एक दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार को एस डी एम ने सभागार से बाहर कर दिया था।जिससे तहसील गोला के पत्रकारों में इस प्रकरण कोलेकर काफी आक्रोश ब्याप्त था।जिसको लेकर मंगलवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल एस डी एम से मुलाकात किया।एस डी एम से बार्ता के उपरांत पीड़ित पत्रकार सन्तुष्ट दिखे। प्राप्त विबरण के अनुसार ग्रा प ए तहसील गोला प्रतिनिधि मंडल तहसील अध्यक्ष बृजनाथतिवारी के नेतृत्व में तहसील मुख्यालय पर पहुच कर एस डी एम गोला विनय कुमार पांडेय से मिला।और सोमवार को समाधनदिवस पर हिंदी दैनिक राष्ट्र चिन्ह के पत्रकार दिलदार के प्रकरण पर बार्ता किया गया। जिसपर एस डी एम गोला विनय कुमार पांडेय ने कहा कि मेरा मंशा किसी दुर्भावना से प्रेरित नही था। और न तो है। पत्रकारों का हमेशा सम्मान है ।हम पत्रकारों के सम्मान में कोई कमी नही आने देंगे। बार्ता से पीड़ित पत्रकार सन्तुष्ट दिखे। इस प्रतिनिधि मण्डलमे प्रमुख रूप से संगमनाथ तिवारी अखिलेश दुबे भानुप्रताप सिंह अशोक कुमार आकाश सिंह पद्माकर मिश्र मनोज मिश्रा प्रह्लाद मौर्य शैलेश पांडेय चन्द्रभान यादव दीनानाथ यादव अजय कुमार पांडेय प्रदीप कुमार चन्द्रप्रकाश मौर्य एड हाफिज इनतियाज मंसूरी नौशाद खान शैलेश दुबे राकेश दुबे सुरेश राजभर रमाशंकर यादव सहित भारी संख्या में पत्रकार गण उपस्थित रहे।