बारवाफात के मौके पर मांगी गई अमन व चैन की दुवाएं , खूब लहरा तिरंगा

गोरखपुर

ब्यूरो प्रमुख – एन. अंसारी, गोरखपुर

  • धूम धाम से मनाया गया ईदमिलादुन्नबी का पर्व

बाँसगांव – गोरखपुर । कौड़ीराम कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रो  में भी ईदमिलादुन्नबी का पर्व  धूमधाम से मनाया गया। हज़रत मुहम्मद साहब के जन्मदिन पर कौम के लोगों ने जगह जगह जुलूस निकाल कर भाईचारे का पैगाम दिया। पर्व के मौके पर चारों ओर रौनक नजर आयी। ईदमिलादुन्नबी (बारवाफात) पर्व को लेकर मुस्लिम कौम के लोगों के द्वारा कई दिनों से जयंतीपुर , धनौड़ा, बिशुनपुर, कौड़ीराम में तैयारी कर रहे थे। इस दिन को मुस्लिम कौम के लोग हज़रत मुहम्मद साहब के जन्मदिन के रूप में मनाते है। मंगलवार को पर्व के मौके पर बाँसगांव क्षेत्र के जयंतीपुर , धनौड़ा, बिशुनपुर , कौड़ीराम में जुलूस  निकाला गया। जुलूस के माध्यम से लोगों को आपसी भाईचारे व सौहार्द का सन्देश दिया गया। इस दौरान लोगो ने इस्लामी झंडा लेकर पैगम्बर मोहम्मद साहब के प्रति समर्पित दिखे। जुलूस मदरसा मिस्बाहुल उलूम जयंतीपुर से निकला । इस दौरान हज़रत मोहम्मद साहब के शान में हाफिजी आफताब आलम व बच्चों के द्वारा नातिया कलाम पढ़ते हुए जगदीशपुर डीघवा पर स्थित ईदगाह पर पहुच कर पूरी दुनिया मे अमन चैन के लिए दुआ मांगी गई। जुलूस में एसएचओ बाँसगांव व चौकी इंचार्ज कौड़ीराम राजकपूर , एस आई राजेश यादव , एस आई छोटेलाल मय हमराहियों के साथ मुस्तैद रहे। इस अवसर पर मदरसा मिस्बाहुल उलूम जयंतीपुर के उस्ताद हाफिजी आफताब आलम, मैनेजर इजहार अली, निजामुद्दीन अंसारी, साहबजान अंसारी, नुरुल्लाह अंसारी समाजसेवी, अमीन अंसारी , अब्दुल कलाम , उस्मान अंसारी, कलीमुल्लाह , राजू, असफाक अली , इकबाल अहमद , आलमगीर , सरबत अली व अन्य सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *