बेहतर विद्युत आपुर्ति हेतु गर्मियों की आगामी तैयारी शुरु

समाचार

रिपोर्ट -: राजेश कुमार गुप्ता आजमगढ़

मुख्य अभियंता श्री आशुतोष श्रीवास्तव के कुशल निर्देश में आगामी गर्मियों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति देने एवं परिवर्तक को जलने से बचाने हेतु बिजनेस प्लान में अंतर्गत 136 अदद् परिवर्तक की क्षमता वृद्धि स्वीकृत हुई है, जिसमें जहानागंज उपकेन्द्र के चकसहदरिया, ईदगाह, एवं मिश्रा मार्केट के परिवर्तक की कार्य पूर्ण कर लिया गया है, रासेपुर, उपकेन्द्र, की क्षमता वृद्धि 5 एम0वी0ए0 से 10 एम0वी0ए0 चक्रपानपुर उपकेन्द्र की क्षमता वृद्धि हेतु 5 एम0वी0ए0 से 10 एम0वी0ए0 का कार्य भी स्वीकृत है, यह कार्य मार्च के पहले कर लिया जायेगा। परिवर्तक की क्षमता वृद्धि होने से लोगो में खुशी का का माहौल है।
उपखण्ड अधिकारी राजीव रंजन राय ने बताया कि यह सभी कार्य फरवरी माह मे पूर्ण कर लिया जाएगा। जहानागंज उपकेन्द्र पर भी एक 05 एम0वी0ए0 पावर परिवर्तक लगाकर टाउन कि लाइन को अलग किया जाएगा। उपभोक्ता से निवेदन है कि अपना विद्युत बिल समय से जमा कर विद्युत विभाग का सहयोग करें।