तहसील संवाददाता- नरसिंह यादव, बांसगांव, गोरखपुर
गगहा थाना क्षेत्र के ग्राम सिंघला महुराई की पीड़िता बहु ज्योति दुबे ने अपने ही ससुर अवधेश दुबे के विरुद्ध बुरी नियत से रात में बार बार टच करना तथा बिना आवाज दिए ही रात में बहु के कमरे में घुस जाने का आरोप लगाई है। पीड़ित के कथनानुसार इस प्रकरण की शिकायत अपने बड़े जेठानी से भी की लेकिन जेठानी ने उसे चुप रहने का सलाह देते हुए जान मॉल की धमकी भी दी। इस बात की जानकारी पीड़िता ने मोबाईल फोन द्वारा अपने मायके वालों को बताई जिसपर मौके पर मायके दूसरे दिन पहुंचे तो उन लोगों के साथ भी मार पीट धक्का मुक्की हुई। जिसका कुछ विडियो भी पिड़िता के पास मौजूद है। जिसकी तत्काल सूचना 112 नंबर पर गगहा पुलिस को सूचना रात में दी गई पुलिस मौके पर गई और आरोपी को थाने पर बुलाई। दूसरे दिन पीड़िता अपने मायके वालों के साथ गगहा थाने पहुंच कर लिखित तहरीर देते हुए गगहा पुलिस से न्याय की गुहार लगाई। गगहा पुलिस इस प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए आरोपी के विरूद्ध 0570/2023 धारा 354,323,498 A के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले के छान बीन में जुट गई है।
