अचानक मौसम खराब होने से किसानों का हो सकता है भारी नुकसान मौसम विभाग ने जारी की एलर्ट
रिपोर्ट , फिरोज अहमद सिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर। मौसम विभाग ने यूपी के लिए आज से 6 फ़रवरी तक 26 जिलों में ओले गिरने व 65 जिलों में 4 से 10 mm बारिश होने का यलो एलर्ट जारी किया है, पूरे प्रदेश में आज 30 से 40 kmph की गति से हवाएं चलने की संभावना है, कानपुर से बुलदेलखंड और पश्चिम के कई जिलों में बारिश व ओले पड़ना संभव, जिसमें लखनऊ समेत बाराबंकी, अयोध्या, सीतापुर, अमेठी, गोण्डा, बहराइच, बलरामपुर में बारिश की चेतवानी है।
*(फिरोज अहमद Rv9 news)*