कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय और कान्हा गौशाला अमेठी का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण।

BREAKING NEWS अमेठी उत्तर प्रदेश

अमेठी|जिलाधिकारी निशा अनंत ने आज कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय व कान्हा गौशाला अमेठी का औचक निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सर्वप्रथम जिलाधिकारी ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय अमेठी का निरीक्षण किया, यहां पर उन्होंने अध्यनरत बच्चों से उनकी दिनचर्या, शिक्षा तथा भोजन आदि के संबंध में जानकारी ली एवं निर्धारित मेन्यू के अनुसार बच्चों को भोजन देने के निर्देश वार्डेन पूनम यादव को दिए। इस दौरान उन्होंने शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने, बच्चों में क्षमता वर्धन बढ़ाने, रिमेडियल क्लास संचालित कर बच्चों में गणित व अन्य भाषाओं की पकड़ को मजबूत करने तथा विद्यालय में बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने शौचालय, स्नानागार, किचन, डाइनिंग रूम, श्यन कक्ष, कम्प्यूटर कक्ष आदि का निरीक्षण किया एवं पूरे विद्यालय प्रांगण में बेहतर साफ सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए साथ ही बच्चों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण करने को भी कहा। इसके उपरांत उन्होंने कान्हा गौशाला अमेठी का निरीक्षण किया यहां पर जिलाधिकारी ने भूसा, हरा चारा, पशु आहार आदि के संबंध में जानकारी ली एवं गोवंशो हेतु पर्याप्त मात्रा में भूसा, हरा चारा व पशु आहार की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कान्हा गौशाला के निरीक्षण के दौरान उन्होंने गोबर गैस प्लांट का निरीक्षण किया जो की मौके पर बंद पाया गया कारण पूछने पर विपुल तिवारी लिपिक नगर पंचायत अमेठी ने बताया कि लीकेज होने के कारण प्लांट बंद है जिसे डीएम ने शीघ्र अति शीघ्र लीकेज ठीक करा कर दोबारा संचालित करने के निर्देश दिए साथ ही गौशाला परिसर में बेहतर साफ सफाई की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने को कहा। गौशाला में एक गोवंश चोटिल अवस्था में पाया गया जिसका जिलाधिकारी ने तत्काल उपचार करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी, अध्यक्ष नगर पंचायत अमेठी प्रतिनिधि फूलचंद कसौधन सहित अन्य