बाजार गया किशोर लापता

अमेठी

ब्यूरो रिपोर्टप्रेम कुमार शुक्ल, अमेठी 

अमेठी जनपद के संग्रामपुर के ग्रामसभा गोरखापुर के बेभौरा निवासी रामबक्श पुत्र रामचरन वर्मा ने संग्रामपुर थाने मे नाती के खो जाने की तहरीर संग्रामपुर थाने मे दी । नाबालिग के लापता होनेे से इलाके में हड़़कंप मचा हुआ है।
क्या है पूरा मामला
उन्होंने बताया कि कल 21 अगस्त को मेरा पंद्रह वर्षीय नाती शुभम वर्मा पुत्र भोलानाथ वर्मा सांय 6बजे घर से विशेषरगंज बाजार आलू खरीदने आया था । आज करीब 18 घण्टे बीत गये अभी तक नाती घर वापस नही आया । उन्होंने बताया कि मेरे नाती की लम्बाई लगभग 3 फिट 6इंच है और उसने बदन पर गुलाबी टी शर्ट व जीन्श पैंट पहने हुए है । हमने इधर उधर खूब खोजा लेकिन कही पता न चलने के कारण हमने लिखित रूप से थाने मे फोटो के साथ सूचना दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *