अमेठी। कौशल विकास मिशन/आई0टी0आई0 गौरीगंज के प्लेसमेंट अधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि उ0प्र0 कौशल विकास मिशन, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं जिला सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में विकासखण्ड अमेठी के अन्तर्गत आज राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अमेठी के परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि मुख्य अतिथि के रूप में वर्तमान ब्लॉक प्रमुख मंजू मौर्या, पूर्व ब्लाक प्रमुख एवं वर्तमान जिला पंचायत सदस्य मा0 घनश्याम चौरसिया और खण्ड विकास अधिकारी अमेठी विनय कुमार वर्मा द्वारा सामूहिक रूप से प्रतिभाग किया गया। उन्होंने बताया कि मुख्य अतिथि द्वारा अभ्यर्थियों को सम्बोधित करते हुए रोजगार मेलों में प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित किया गया एवं प्रतीक स्वरूप 13 रोजगार प्राप्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में विभिन्न सेक्टरों की 05 सेवायोजित करने वाली संस्थाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें ऊषा सिलाई मशीन, पुखराज हेल्थ केयर, ग्रीन कॉल, सिस सिक्योरिटी, वोने इण्डिया सर्विसेस प्रा0लि0, गुड विल हेल्थ केयर आदि के द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें 189 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया एवं 93 अभ्यार्थियों को रोजगार प्राप्त हुआ।
उक्त कार्यक्रम में प्लेसमेंट अधिकारी अजय कुमार सिंह द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए वर्तमान सरकार की समस्त लाभार्थियों को रोजगार देने की मंशा का वर्णन किया तथा तथा इस दौरान कार्यक्रम में जिला समन्वयक आर0के0 अग्निहोत्री, प्लेसमेंट सेल अधिकारी अजय कुमार सिंह, प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अमेठी के प्राचार्य आर0के0 गौतम एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण के समस्त कर्मचारी, जिला कौशल प्रबन्धक मृत्युंजय तिवारी, संदीप कुमार सिंह व विवेक द्विवेदी सहित समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।