गोरखपुर| हत्या के प्रयास में जेल जा चुके एक हिस्ट्रीशीटर का वीडियो शुक्रवार को काफी तेजी से वायरल हो रहा है। हिस्ट्रीशीटर ने पिछले दिनों चौरीचौरा इलाके में भाजपा ज्वाइन किया था, उसी के बाद से उसका वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में वह अपने एक साथी के साथ 38 बोर रिवाल्वर के साथ दिख रहा है और दोनों खुद को सबसे बड़ा गुंडा बताने में जुटे हुए हैं। वीडियो को संज्ञान में लेकर पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है। हालांकि मीडिया वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता।
चौरीचौरा विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार को भाजपा में एक हिस्ट्रीशीटर और गैंगस्टर के शामिल होने को लेकर दिन भर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। शुक्रवार की आधी रात बाद सोशल मीडिया पर इसको लेकर लोगों ने वीडियो और फोटो साझा किया। बताया जाता है कि भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ कोतवाली में गैंगस्टर की कार्रवाई हुई है।