शोसल मिडिया के सहयोग से पैसा दुगुना करने वाले ठगों का गोरखपुर पुलिस ने किया पर्दाफाश

BREAKING NEWS उत्तर प्रदेश क्राइम & सुरक्षा गोरखपुर राष्ट्रीय समाचार समाचार

संवाददाता- नरसिंह यादव, गोरखपुर


जनपद गोरखपुर की पुलिस टीम ने एक बहुचर्चित ठगों की टीम का सुराग लगाकर पर्दा फाश किया है। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के पांच लोगों ने गैंग बनाकर लगभग 15 वर्षों से सक्रिय रहे दिल्ली बिहार यूपी झारखंड में तमाम लोगों को अपना शिकार बनाया है। यह गैंग शोसल साइट फेसबुक ट्वीटर और ईस्टा ग्राम पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर लोगों को अपने झांसे में लेकर लोगों को पैसा दुगुना करने के चक्कर में पैसे के जगह कागज की गड्डी थमाकर फरार हो जाते थे।
बड़े ही चालाकी से प्लास्टिक के डिब्बे में अंदर दोनों ही तरफ दो दो सौ रुपए के नोट लगाकर बाकी अंदर कागज के टुकड़ों जो उसी साईज का रहता था उसे रखकर कलर युक्त, जिससे बंडल में कागज भी रुपयों जैसा दिखता था। पुलिस ने इस गैंग का पर्दाफाश कर पांच अभियुक्तो को गिरफ्तार किया। गोरखपुर के एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने सी ओ कैंट, एस पी अंशिका वर्मा की मौजूदगी में एम्स थाने के इस प्रकरण का पुलिस लाईन सभागार में खुलासा किया। उन्होंने बताया कि इस अंतर्राज्यीय ठगों के गैंग गोरखपुर के एम्स थाने पर पीड़ित ठगी का शिकार हुआ, इस गैंग ने उसे अपने झांसे में लेकर पचास हजार रूपए डबल करने का लालच दिया। उसे बताया गया कि ये सब बहुत बड़े विजनस मैन हैं तथा इन लोगों के पास बहुत ज्यादा ब्लैक मनी है।
तथा आगे बताया कि पचास हजार रुपए के बदले में डिब्बे में बंद दो दो सौ रुपए के एक लाख रुपए देने की बात कह कर डिब्बा थमाया और फरार हो गए। डिब्बे में अंदर मौजूद गड्डी को देखकर कहीं से नहीं लगता कि ऊपर और नीचे दो दो सौ की नोट के अलावा अंदर कागज को काट कर नोटो की तरह सजाया गया है, इसके अलावा नोटो की तरह दिखने के लिए उसे बकायदा कलर भी कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि तीन यह गैंग तीन अन्य लोगों 5 और 10 लाख रुपए को डबल करने के लिए डील किया है लेकिन उसके पहले ही अरेस्ट कर लिया गया। पहली बार यह गैंग पुलिस के हत्थे चढ़ा है पुलिस इनके पास से कुल 45295 रूपए नगद, 7 मोबाईल,2 आधार कार्ड,1 पैनकार्ड, दो निर्वाचन कार्ड, एक डी एल और घटना में प्रयुक्त वाहन बरामद किया गया।
आरोपीयों के खिलाफ एम्स थाने में आई पी सी की धारा 420 ,489 क ,489 ख,120 B के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। इनकी पहचान कुशीनगर के चौरा खार थाना क्षेत्र के पचरुखिया घाट सेराजुद्दीन अंसारी, कुशीनगर के चौराखास नकटहा में ताम्रध्वज उर्फ काजू राय , कुशीनगर के पड़रौना के छावनी बाजार के सनौर उर्फ छोटू खान , कुशीनगर के पड़रौना के अहीरौली बुजुर्ग के राज कुमार चौहान , और कुशीनगर के चौराखास के बरदहा बाजार के विनोद गुप्ता को गिरफ्तार किया गया।