- कौड़ीराम विकास मंच ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
संवाददाता- चंद्रप्रकाश मौर्या, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
कौड़ीराम, गोरखपुर। टोल टैक्स बचाने के लिए बड़े भार वाहन ट्रक फोरलेन से न जाकर कौड़ीराम वाया खजनी मार्ग से होकर चलते हैं जिसके चलते कौड़ीराम में बांसगांव मोड़ पर आए दिन जाम लग रहा है। इसके संबंध में कौड़ीराम विकास मंच के अध्यक्ष अजय पांडेय के नेतृत्व में एसडीएम बांसगांव को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें मांग की गई है की विगत दिनों डीएम गोरखपुर एवं एसएसपी द्वारा भारी वाहनों जिसमें ट्रक एवं ट्रेलर गाड़ियों को कौड़ीराम कस्बे में नो एंट्री लगाई गई थी। लेकिन उनके आदेश को धता बताते हुए बड़ी गाड़ियां कौड़ीराम चौराहे से बांसगांव होते हुए खजनी की तरफ जा रहे हैं वह भी सिर्फ टोल टैक्स बचाने के चक्कर में। जिससे कौड़ीराम में आए दिन बांसगांव मोड़ व गोला मोड़ पर भयंकर जाम लग जा रहा है। कौड़ीराम विकास मंच ने मुख्यमंत्री योगी को संबंधित ज्ञापन सौंप कर मांग की गई है कि कौड़ीराम चौराहे से वाया खजनी जाने वाले भारी वाहनों के संचालन पर नो एंट्री/ वर्जित करते हुए डीएम गोरखपुर एवं एमएससी के दिशा निर्देश का अनुपालन कराए जाने की मांग की गई है। इस मौके पर जेपी गुप्ता एडवोकेट, अवधेश यादव, आलोक दुबे, चंदन सिंह आदि लोग मौजूद रहे|