संवाददाता-बी.पी.मिश्र,गोरखपुर
गोरखपुर13 अक्टूबर 2021 को तहसील सदर सभागार में जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण गोरखपुर, 11 वीं वाहिनी एनडीआरएफ एवं आईजीएसएसएस के संयुक्त तत्वाधान मेंअंतर्राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सरकारी, गैर सरकारी तथा स्वैच्छिक संस्थाओं के मध्य समन्वय स्थापित कर आपदा न्यूनीकरण की दिशा में कार्य करना रहा।गोष्ठी का संचालन करते हुए गौतम गुप्ता जिला आपदा विशेषज्ञ ने कोविड -19 संक्रमण की रोकथाम, उपचार एवं बचाव कार्य में जिला प्रशासन द्वारा किए गए प्रयासों पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म का विमोचन किया।श्रीमती सुनीता पटेल उप जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी गोरखपुर में इंटीग्रेटेड कोविड-19 कमांड सेंटर ने किस प्रकार कोरोना संक्रमण के रोकथाम हेतु 24 × 7 कार्य किया उस पर विस्तृत रूप से चर्चा की।श्री सत्य प्रकाश सिंह उपनियंत्रक नागरिक सुरक्षा, श्री डी पी चंद्रा निरीक्षक 11 वीं वाहिनी एनडीआरएफ, श्री धनंजय शुक्ला निरीक्षक एसडीआरएफ तथा विनय कुमार निरीक्षक 26 वीं वाहिनी बाढ़ ई दल ने आपदा के दौरान युवाओं की भूमिका तथा विभाग द्वारा किए जा रहे प्रयासों के संबंध में उपस्थित प्रतिभागियों को अवगत कराया साथ ही आश्वस्त किया कि अधिक से अधिक जन समुदाय को आपदा राहत बचाव कार्य हेतु प्रशिक्षित किया जाएगा।डॉ० उर्वशी चंद्रा, प्रोग्राम ऑफिसर यूनिसेफ उत्तर प्रदेश ने वर्चुअल रूप से जुड़कर आपदा के दौरान सबसे अधिक संवेदनशील वर्ग जिसमें विशेष रूप से महिलाएं व बच्चे हैं पर कार्य करने हेतु बल दिया और हर संभव सहयोग प्रदान करने के लिए आश्वस्त किया।श्रीमती अदिति उमराव, राज्य परियोजना निदेशक (इमरजेंसी) राहत आयुक्त कार्यालय उत्तर प्रदेश शासन, ने प्रधानमंत्री जी द्वारा आपदा न्यूनीकरण हेतु जारी 10 सूत्रीय एजेंडा बिंदु पर वर्चुअली विस्तृत रूप में चर्चा की और मार्गदर्शन प्रदान किया।श्री प्रोसिन घोष एवं डॉ० नीलम वर्मा राज्य समन्वयक आईजीएसएसएस ने बढ़ते शहरीकरण के दृष्टिगत युवाओं को विशेष रूप से जल जमावनिस्तारण, साफ सफाई, स्वच्छता आदि को बनाए रखने हेतु प्रशिक्षित किए जाने पर बल दिया।गोष्ठी में आपदा सखी, पुलिस, पंचायत राज, क्षेत्रीय ग्राम विकास संस्थानचरगावां, डूडा, स्वास्थ्य, पशुपालन, बेसिक शिक्षा, अग्निशमन, एनएसएस स्काउट एंड गाइड आदि अन्य विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।