बैंक प्रबंधक ने भट्ठा मालिकों व व्यापारियों संग की बैठक

उत्तर प्रदेश गोरखपुर

तहसील संवाददाता- नरसिंह यादव, बांसगांव, गोरखपुर

भारतीय स्टेट बैंक करवल मझगांवा के प्रबंधक राहुल कुमार ने क्षेत्र के व्यापारियों व भट्ठा मालिकों संग बैठक कर खाता खुलवाने, फिक्स डिपाजिट करने व लेन देन करने में आने वाली दिक्कतों के बारे में अवगत कराने को कहा ताकि उस पर और सुधार लाया जा सके व्यापारियों ने बैंक के कर्मचारियों पर गलत व्यवहार करने व परेशान करने का आरोप लगाया जिस पर प्रबंधक ने आगे किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होने का लोगों को भरोसा दिलाया। बैंक प्रबंधक बैंक को आगे बढ़ाने के लिए हर रोज बड़े बड़े व्यापारियों व सम्मानित व्यक्तियों व भट्ठा मालिकों से मिलकर उनकी शिकायतों को सुनकर मौके पर ही निस्तारण कर लोगों का दिल जीत ले रहें हैं। कर्मचारियों के व्यवहार से बैंक छोड़कर दूसरे बैंकों में गये व्यापारी पुनः बैंक पर अपना कारोबार करने निर्णय लिया।इस अवसर पर कैशियर रामानंद, प्रफुल्ल शाही,सुनील राय, अनिरूद्ध शाही, मुख्तार शाही, महेंद्र नाथ राय सहित अनेकों लोग मौजूद रहे।