विद्युत सब स्टेशन का लगा रहे चक्कर नहीं जमा हो रहा बिजली बिल

उत्तर प्रदेश गोरखपुर

तहसील संवाददाता- नरसिंह यादव, बांसगांव, गोरखपुर

आए दिन सर्वर न होने से परेशान हैं विद्युत उपभोक्ता
विद्युत सब स्टेशन पर इन दिनों सर्वर न चलने व विद्युत बिल में संशोधन व जमा कराने के लिए उपभोक्ता विद्युत सब स्टेशन करवल मझगांवा का चक्कर लगा रहे हैं। विद्युत सब स्टेशन चैनपुर के एक दर्जन उपभोक्ता विद्युत सब स्टेशन करवल मझगांवा पर बिल संसोधन के लिए चार दिनों से दौड़ रहे हैं लेकिन यहां कोई जिम्मेदार यह बताने को तैयार नहीं है की कब तक सर्वर ठीक हो जाएगा और विद्युत बिल संसोसधन हो जाएगा।
साऊखोर निवासी आजाद ने बताया की प्रत्येक माह बिल जमा करते हैं। लेकिन इस बार अचानक बिल अधिक आ गया उसे संसोधन कर जमा कराने चैनपुर सब स्टेशन पर गया जहां से करवल मझगांवा उप खंड कार्यालय पर भेज दिया गया। मदरिया निवासी संदीप , लखनापार निवासी विरेंद्र बहादुर सिंह लगातार 2018 से प्रत्येक माह बिल जमा कर रहें जिसका बकायदा रजिस्टर बनाए हैं लेकिन इनके मीटर की रीडिंग अधिक भर दिया गया है जिससे बिल बढ़कर आ रहा है। बैदौली निवासी रमायन यादव पिछले महीने में बिल का पूरा भुगतान किए थे लेकिन इस महीने का बिल 7 हजार आ गया उसे ठीक कराने गोरखपुर से आ रहे हैं।इसी प्रकार लखनापार निवासी सत्तार का 9 हजार से सत्ताइस हजार बिल आ गया यह सभी लोग बिल संसोधन के लिए लगातार चार दिनों से सब स्टेशन का चक्कर लगा रहे हैं लेकिन यहां सर्वर न चलने के साथ ही आफिस में कोई जिम्मेदार कर्मचारी के न बैठने के कारण उपभोक्ताओं में खासा आक्रोश व्याप्त है।उप खंड कार्यालय में उप खंड अधिकारी व एक बाबू की मात्र तैनाती है। यहां कोई कम्प्यूटर आपरेटर तक नहीं है। जिससे काफी काम प्रभावित हो रहा है समय रहते समस्या समाधान पर ध्यान नहीं दिया गया तो उपभोक्ताओं का सब्र किसी दिन जबाब दे जाएगा।इस सम्बन्ध में बड़े बाबू ने कहा की आई डी बन्द होने से काम नहीं हो पा रहा है आई डी ठीक होने के बाद काम शुरू हो जाएगा।उप खंड अधिकारी ने कहा कि सर्वर की प्रमुख समस्या है यहां कोई भी नेटवर्क काम नहीं कर रहा उपभोक्ताओं का हित सर्वोपरि है उनकी समस्याओं का समाधान किया जा रहा है लेकिन सर्वर व नेटवर्क न होने के कारण कोई काम नहीं हो पा रहा है।