ब्यूरो रिपोर्ट- प्रेम कुमार शुक्ल, अमेठी
कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में डीएम, सीडीओ व समूह की महिलाओं ने मा0 मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का देखा सजीव प्रसारण।
अमेठी 30 जुलाई 2021, मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़े स्वयं सहायता समूहों को रिवाल्विंग फंड (रु 15000 प्रति समूह) तथा कम्युनिटी इन्वेस्टमेंट फंड (रुपए 110000 प्रति समूह) का ऑनलाइन हस्तांतरण आज मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने लखनऊ से किया। इसी क्रम में जनपद अमेठी के 652 समूह को रिवाल्विंग फंड (रु 15000 प्रति समूह) तथा 268 समूहों को कम्युनिटी इन्वेस्टमेंट फंड (रूपए 110000 प्रति समूह) तथा कुल रुपए 39260000 का ऑनलाइन हस्तांतरण किया। कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार, मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर सहित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने मा0 मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा एवं सुना। इस दौरान डिप्टी कमिश्नर एनआरएलएम सुनील कुमार तिवारी सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।