अमेठी। 15 सितम्बर 2022, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी नरेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि जनपद के समस्त विद्यालयों एवं शिक्षण संस्थान में अध्ययनरत कक्षा 9-10 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं के छात्र/छात्राओं को राज्य सरकार द्वारा संचालित छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति प्राप्त करने हेतु ऑनलाइन आवेदन में भरे गये बैंक खाते को आधार सीडिंग कराया जाना अनिवार्य है। इसी क्रम में उन्होंने बताया कि उक्त बैंक द्वारा नेशनल पेमेन्ट्स कार्पोरेशन ऑफ इण्डिया (NPCI) में मैपिंग भी कराया जाना अनिवार्य रूप से आवश्यक है, जिससे छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति के भुगतान के समय ट्रांजेक्शन फेल होने की सम्भावना न रहे। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि सम्बन्धित विद्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्य अपने विद्यालय/शिक्षण संस्थान में अध्ययनरत छात्रों से छात्रवृत्ति आवेदन पत्र में भरे गये बैंक खाते को आधार सीडिंग कराने हेतु निर्देशित करें एवं छात्र स्वयं भी अपने बैंक खाते को आधार सीडिंग कराना सुनिश्चित करें जिससे छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति का भुगतान सम्बन्धित छात्र/छात्रा के खाते में सुचारू रूप से हो सके।
