विशेषज्ञ डाक्टर- आपके द्वार’ स्वास्थ्य मेला आज

अमेठी

ब्यूरो रिपोर्ट- प्रेम कुमार शुक्ल,अमेठी

  • सीएचसी जगदीशपुर में रविवार को सुबह 11 बजे से मिलेंगी मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएँ 
  • स्वास्थ्य विभाग के साथ केजीएमयू, लखनऊ के विशेषज्ञ चिकित्सक भी देंगे सेवाएं 

 
अमेठी, 13 नवम्बर-2021 । समुदाय तक स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर तरीके से पहुंचाने की एक अनूठी पहल स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में उत्थान सेवा संस्थान और लखनऊ के किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय ने स्वयंसेवी संस्था जपाइगो के सहयोग से की है । इसके तहत किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) के विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ ही जिले के चिकित्सकों का जमावड़ा रविवार (14 नवम्बर) को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जगदीशपुर में होगा ।
स्वास्थ्य मेला में जांच, निदान, उपचार और दवाओं सहित सभी सेवाएं नि:शुल्क प्रदान की जाएंगी । शिविर सुबह 11 बजे शुरू होकर शाम चार बजे तक चलेगा । स्वास्थ्य मेला का शुभारंभ गन्ना विकास एवं चीनी मिल राज्य मंत्री सुरेश पासी करेंगे । इस मौके पर जिलाधिकारी अरुण कुमार, मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर व अन्य गणमान्य उपस्थित रहेंगे । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशुतोष कुमार दुबे ने बताया कि जन स्वास्थ्य मेला में जनरल ओपीडी के अलावा स्त्री रोग, नेत्र रोग, हड्डी रोग, बाल रोग और पल्मोनरी सम्बन्धी सभी जांच, उपचार व दवाएं मुफ्त मिलेंगी । परीक्षण में यदि कोई गंभीर बीमारी की स्थिति में पाया जाता है तो ऐसे केस को प्राथमिकता के आधार पर उच्च संस्थान को रेफर भी किया जायेगा । जन स्वास्थ्य मेला में करीब 20 चिकित्सकों और 30 नर्सों की मदद से एक हजार से अधिक जरूरतमंदों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है ।
मेला में विशेषज्ञ चिकित्सकों के परामर्श के साथ गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग प्राथमिकता के आधार पर होगी, जिसमें रक्तचाप, ब्लड शुगर, आक्सीजन लेवल जैसे परीक्षण को शामिल किया गया है । मेले में चिकित्सकों की सलाह पर पल्मोनरी फंक्शन टेस्ट, एक्स-रे, ब्लड टेस्ट और यूरिन टेस्ट जैसे परीक्षणों का लाभ भी मुफ्त उठाया जा सकता है । चिकित्सकों द्वारा लिखी गयीं दवाएं भी मेले में मुफ्त प्रदान की जायेंगी । किंग जार्ज चिकित्सा विश्व विद्यालय के पल्मोनरी एन्ड क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ वेद प्रकाश का कहना है कि वह इस तरह के और भी स्वास्थ्य मेलों का आयोजन अन्य सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयोजित करने की योजना बना चुके हैं । इससे समुदाय के उस वर्ग को निश्चित रूप से लाभ मिलेगा जो किसी परिस्थिति के कारण गंभीर बीमारियों का इलाज कराने लखनऊ या बड़े अस्पतालों में नहीं जा पाते । बीमारी के शुरूआती लक्षणों के आधार पर ही इलाज मिल जाता है तो बीमारी गंभीर रूप नहीं धारण कर पाती है । इसके लिए एक नेटवर्क तैयार करने की भी योजना है, जिसके तहत किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के विशेषज्ञ चिकित्सकों को जोड़ा जाएगा ताकि जिले के मरीजों को वहां पहुँचने पर प्राथमिकता के आधार पर इलाज मिल सके ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *