ब्यूरो रिपोर्ट- प्रेम कुमार शुक्ल,अमेठी
अमेठी | उप जिला निर्वाचन अधिकारी एस0पी0 सिंह ने बताया कि आगामी विधानसभा सामन्य निर्वाचन-2022 हेतु निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावालियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य के अन्तर्गत जिलाधिकारी महोदय के निर्देश के क्रम में तहसील परिसर में प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया कर्मियों एवं उनके परिवारजनों का नाम निर्वाचक नामावली में परिवर्धित, अपमार्जित अथवा संशोधित किये जाने हेतु विशेष कैम्प का आयोजन किया जाना है। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि दिनांक 23 एवं 28 नवम्बर 2021 को प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक तहसील परिसर में स्थापित हेल्प डेस्क पर सम्पर्क कर निर्वाचन से सम्बन्धित समस्त कार्य सम्पादित किया जायेगा।