ब्यूरो रिपोर्ट- प्रेम कुमार शुक्ल,अमेठी
अमेठी 12 नवंबर 2021, जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार के निर्देश पर जिला कृषि अधिकारी अखिलेश पांडे ने बताया कि रवी की बुवाई हेतु उर्वरक से संबंधित समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु जनपद स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसका नंबर 7983400613 है जिसपर जनपद के किसान को उर्वरक से संबंधित किसी समस्या/शिकायत यथा दुकानदार द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर उर्वरक की बिक्री करना, उर्वरक की उपलब्धता की जानकारी करना, अथवा अन्य किसी प्रकार की समस्या जिज्ञासा के समाधान हेतु उक्त कंट्रोल रूम नंबर पर प्रातः 9:00 बजे से अपराह्न 6:00 बजे तक फोन कर सकते हैं जिसका तत्काल समाधान किया जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि समस्त उर्वरक विक्रेताओं को निर्देशित किया गया है कि समस्त प्रकार के उर्वरक की बिक्री पीओएस मशीन के माध्यम से ही करेंगे, किसान से उर्वरक का निर्धारित मूल्य ही लेंगे एवं पीओएस मशीन से प्राप्त रसीद किसान को उपलब्ध कराएंगे, उर्वरक की बिक्री किसान की भूमि की जोत एवं बोई जाने वाली फसल के अनुपात में ही उर्वरक की बिक्री जाए, किसी विक्रेता के द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर किसी भी उर्वरक की बिक्री की जाती है तो संबंधित उर्वरक विक्रेता के विरुद्ध उर्वरक नियंत्रण आदेश की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्राथमिक दर्ज कराकर कठोर कार्यवाही की जाएगी