Amethi

पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रजापति के घर ईडी का छापा, 4 घंटे से चल रही जांच

अमेठी उत्तर प्रदेश समाचार

गायत्री प्रजापति के घर ED का महिला मित्र के घर भी पहुंची टीम

अवैध खनन मामले में ED की टीम ने गुरुवार सुबह पूर्व खनन मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के घर छापा मारा। टीम करीब 4 घंटे से जांच पड़ताल कर रही है। प्रजापति की महिला मित्र गुड्डा देवी के घर भी ईडी की टीम पहुंची। दोनों घरों के बाहर भारी संख्या में CRPF के जवान तैनात हैं।
दरअसल गायत्री प्रजापति हमीरपुर अवैध खनन मामले में आरोपी हैं अवैध खनन घोटाले की जांच सीबीआई और एड दोनों एजेंसी कर रही है पिछले दिनों इसी मामले में सीबीआई में पूर्व सीएम और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को पूछताछ के लिए तलब किया था हालांकि अखिलेश पेश नहीं हुए अब गायत्री प्रजापति के घर पर ईडी की टीम छापेमारी कर रही है।

सुबह करीब 5:30 बजे 4 गाड़ियों से प्रवर्तन निदेशालय के 12 से ज्यादा अधिकारी प्रजापति के घर पहुंचे। पूर्व कैबिनेट मंत्री के यहां उनकी पत्नी मौजूदा विधायक महाराज जी प्रजापति और छोटा बेटा अनुराग के अलावा सभी सदस्य मौजूद हैं।

अमेठी कस्बे के आवास विकास कालोनी में गायत्री प्रसाद प्रजापति का घर है। वहीं गुड्डा देवी का घर गंगागंज मोहल्ले में है। दोनों जगह पर ईडी की जांच चल रही है। छापेमारी को लेकर अधिकारियों की तरफ से कोई बयान नहीं दिया गया। लेकिन बताया जा रहा है कि अवैध खनन को लेकर ये कार्रवाई की जा रही है।