ब्यूरो रिपोर्ट- प्रेम कुमार शुक्ल,अमेठी
- विधायक का सपना देख रहे सत्ताधारी दल के लोगो की बेचैनी बढी
- गौरीगंज विधायक का त्याग पत्र रोकने मे सत्ताधारी दल नाकाम हुआ तो 2022 मे राकेश प्रताप सिंह को रोक पाना दिन मे सपना देखने की तरह होगा
अमेठी 4 अक्टूबर 2021 गौरीगंज विधान सभा क्षेत्र की दो सडको लेकर सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने जो बाण चला दिया है उससे गैर सपाई दलो के बडे बडे नेता बैकफुट पर आ गये है
राकेश द्धारा सडक को लेकर 30 अक्टूबर को विधान सभा की सदस्यता से त्याग पत्र देने की घोषणा के बाद से खास कर भाजपा अक्रामक हो उनके ऊपर शब्दो के बाण चला रही है पर ऐसे नेताओ को सायद यह ज्ञात नही है कि जो वे कह रहे वह 5 प्रतिशत लोग समझते है और जो राकेश बोल रहे है वह 95 प्रतिशत पर असर कर रहा है
सडक किसके समय मे बनी आज यह विषय नही है सडक उखड गयी है उस पर चलना मुश्किल हो गया है ,दुर्घटनाएं हो रही है और सरकार किसकी है यह विषय है यह सब राकेश सिंह के समर्थन मे जाता है राकेश का यह कहना कि अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी ने दिशा की बैठक मे 15 दिन मे दोनो सडको पर काम शुरू करने का निर्देश दिया था उसके बाद भी सडक पर काम नही शुरू हुआ यह अपने मे खुद ही बहुत कुछ कह रहा है
राकेश प्रताप सिंह ने त्याग पत्र देने की घोषणा कर भाजपा के सामने बडी चुनौती खडी कर दी है सडक को लेकर राकेश ने त्याग पत्र दिया तो 2022 के चुनाव मे भाजपा गौरीगंज की जनता को जबाब नही दे पायेगी हा यदि काम शुरू हो जाता है तो कोई न कोई बहाना चल सकता है …इस समय कोई भी चाहे जितना बडबडा ले पर सारा समीकरण राकेश के पाले मे है देखना यह है कि सत्ताधारी दल अपने को बचा पाने कहा तक कामयाब होता है।