ब्यूरो रिपोर्ट- प्रेम कुमार शुक्ल, अमेठी
अमेठी 03 अगस्त 2021, जिला कृषि अधिकारी अखिलेश पांडे ने बताया कि शासन के निर्देश के क्रम में वर्तमान खरीद में किसानों को उनकी आवश्यकता के अनुरूप कृषि निवेश यथा बीज, उर्वरक आदि निर्धारित मूल्य पर उपलब्ध कराने, कृषि निवेशों की आपूर्ति व वितरण व्यवस्था पर सतत् निगरानी रखने तथा कृषकों की समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु जिला कृषि अधिकारी कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसका नम्बर 7983400613 है।उक्त कंट्रोल रूम नंबर पर प्राप्त होने वाली समस्त समस्याओं को एक रजिस्टर में सूचीबद्ध तरीके से अंकित करने व उसे डा. लालजी यादव प्राविधिक सहायक के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु यश मिश्रा कनिष्ठ सहायक को नामित किया गया है। उन्होंने बताया कि डा. लालजी यादव प्राविधिक सहायक कंट्रोल रूम के प्रभारी होंगे जो कि कंट्रोल रूम में दर्ज शिकायतों का त्वरित गति से निराकरण कराएंगे। उन्होंने कहा कि किसान अपनी समस्या व जानकारी हेतु उक्त नंबर पर किसी भी कार्य दिवस में प्रातः 10:00 बजे से 5:00 बजे तक अपनी समस्या दर्ज करा सकते हैं।